मोदी जी की गारंटी चार गारंटी हमने 3 महीने के अंदर पूर्ण की / ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण

दुर्ग 14 मार्च :दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र विभिन्न क्षेत्रों पर विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन का कार्य जो लोकसभा सांसद विजय बघेल एवं विधायक दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ललित चंद्राकर की निधि से सांसद विजय बघेल एवं विधायक ललित चंद्राकर के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुआ भूमि पूजन एवं लोकार्पण के पश्चात हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया
इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल के समय प्रदेश में विकास कार्य ठप्प से पड़ गए थे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के द्वारा जो योजनाएं चालू भी की गई थी उसे धरातल पर पूरी तरह ला भी नहीं पाते थे लेकिन अब हमारे सरकार आने के पश्चात प्रदेश में चारों ओर विकास कार्यों की सौगात मिल रही है अगर हम कुल मिलाकर बात करें डबल इंजन की सरकार में विकास की अविरल गंगा बहना हमारे प्रदेश में तय है
विधायक ललित चंद्रकार इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व वाली सरकार हमने अपने घोषणा पत्र में जो मोदी जी की गारंटी के नाम से थी हमने महतारी वंदन योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, और सीजीपीएससी के एग्जाम को यूपीएससी की तरह पारदर्शिता के पूर्ण करवाई जाएगी अगर हम कुल मिलाकर अगर बात करें हमारा प्रदेश पुनः फिर से विकास के मार्ग पर चल पड़ा है।
ग्राम मोहलाई के विभिन्न गलियों में सड़क सर्मेंटीकरण कार्य लोकार्पण,निषाद समाज सामुदायिक भवन में आहता निर्माण कार्य राशि 10 लाख रुपए विधायक निधि से भूमिपूजन,नगपुरा शिव मंदिर के पास सौंदर्यीकरण विधायक निधि 1 लाख रुपए ,सामुदायिक भवन में आहता v शौचालय निर्माण,निर्माण भूमिपूजन साहू पारा 3 लाख रुपए ,विष्णु टंडन के घर पास भवन मरमत कार्य विधायक निधि 4 लाख रुपए ,सार्वजनिक भवन में आहता शौचालय निर्माण प्रभारी मंत्री निधि 3लाख रुपए,अंजोरा (ख) डबरी के बाजू पंचायत भवन में पेवार ब्लाक भूमिपजन 3.50लाख रुपए ,मुनीम गली में सर्मेंटीकरण लोकार्पण ,कोशरिया यादव समाज मुख्य मंत्री समग्र विकास योजना 6.50लाख रुपया लोकार्पण
राशन कार्ड हितग्राही ,ईश्वरी भगवती,त्रिवेणी,जमुना,बिसंतीन,सीमा ,रामदीन,लक्ष्मीबाई,सरिता,भुनेश्वरी,रिकेश्वरी, सुनीता, भुनेश्वरी,किरण,
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित थे गिरेश साहू मंडल अध्यक्ष,तीरथ यादव पूर्व जनपद सदस्य लक्ष्मी सारथी पूर्व सरपंच , पूर्व दिनेश देशमुख जी पूर्व मंडल अध्यक्ष , टोमन साहू जी अध्यक्ष सोसायटी, रामेश्वर साहू पूर्व उप सरपंच,किशन देशमुख समाज सेवी
सरपंच संगीता साहू जीतू देवांगन उप सरपंच , तीरथ यादव कीर्ति यादव हरि सारथी , डकवर पंच,, व बड़ी संख्या में देव तुल्य जनता जनार्दन उपस्थिति थे
साथ ही प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर वितरण किया
*उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरण हितग्राही*
पुप्षा निषाद , यशोदा भट्ट मीना बाई,ओमेश्वरी साहू चंदा धीवर , उषा जोशी,सुंद्रीबाई निषाद,दुकालहीन बाई योगेश्वरी निषाद ज्योति धीवर रूखमणी श्रीमति खेमिनभरत निषाद सरपंच ,माधवी साहू उप सरपंच , डा नरेंद्र निषाद निषाद समाज से अध्यक्ष ,बलराम निषाद युवा अध्यक्ष निषाद समाज ओम सिंह गर्ग मंत्रीयुवा मोर्चा, छगन लाला हिरवाणी सुंदर लाला निषाद ,जय कुमार ,ईश्वरी निषाद,राजकुमार,राजू निषाद, महेश यादव, सुनीता साहू पंच चंपेश्वरी निषाद पंच रंजिता सोनी सचिव
राशन कार्ड हितग्राही माधवी ,साहू किरण किरण निषाद अनुपमा देवांगन मेहतरीन निषाद ग्रामीण जन उपस्थित रहे |

 

सामाजिक युवाओ की एकता ही सामाज को नई दिशा प्रदान करेगा /सुरेश सिंगौर

करन साहू,रायपुर 27 जुलाई । अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी एवम लोधेश्वर महादेव पूजा अर्चना कर प्रदेश लोधी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष...

तहसील साहू संघ पाटन में सम्मानित हुए, डॉक्टर यमंक कुमार साहू

करन साहू, रानीतराई 27 जुलाई :  तहसील साहू संघ पाटन अंतर्गत स्थनीय साहू समाज रानीतराई के सदस्य डॉक्टर हिमाचल साहू के सुपुत्र डॉक्टर यमंक...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है