करन साहू, रानीतराई 31 जुलाई : विकास खंड पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कौही के दो बच्चो का हुआ तीरंदाजी प्रतियोगिता में चयन। आपको बता दें संचालनय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ रायपुर आवासीय तीरंदाजी खेल अकादमी रायपुर हेतु बालक खिलाड़ियों की प्रतीक्षा सूची में ग्राम पंचायत कौही के एनोश कुमार साहू और शैलेश कुमार साहू पिता महेश कुमार साहू का चयन किया गया है। उक्त चयन से जनपद पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा ,ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती मनोना टिकरिहा ने उज्जवल भविष्य कामना कर शुभकामनाएं प्रेषित किया है। वहीं एनोश कुमार साहू के द्वारा रानीतराई स्कूल में कल 01अगस्त को तीरंदाजी प्रतियोगिता चयन के लिए कैंप लगाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।