अम्लेश्वर 1 जून : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका अम्लेश्वर महादेवघाट में आयोजित श्री हटकेश्वर नाथ श्री समर्पण शिव महापुराण कथा का आज छटवा दिवस कल 2 जून को सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा के श्री मुख से श्रद्धालु शिव महापुराण कथा का रसपान करेंगे।
आपको बता दे आज छटवा दिवस में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित दुर्ग सांसद विजय बघेल,पूर्व मंत्री रामशिला साहू, साजा विधायक ईश्वर साहू, पूर्व ओ एस डी आशीष वर्मा, किसान नेता राकेश ठाकुर,मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर, लालेश्वर साहू ने पंडित श्री प्रदीप मिश्रा से आशिर्वाद लेकर शिव महापुराण कथा का रसपान किया।
मौके पर आयोजक गण मोनू साहू जिला पंचायत सभापति, समाज सेवी पवन खंडेलवाल,विशाल खंडेलवाल, सागर खंडेलवाल, वंदना खंडेलवाल उपस्थित रहे।