कुम्हारी 1 जून: नगर पालिका कुम्हारी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय परसदा में 31 मई को समर कैंप का समापन किया गया। जंहा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नागरिक फेंकू राम साहू और पत्रकार करन साहू उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सुभारंभ मां सरस्वती के पूजा अर्चना से की गई।
तत्पश्चात अतिथियों द्वारा बच्चो के बनाए हुए विभिन्न प्रकार के मॉडलों का अवलोकन किया गया। वही प्रथम आने वाले बच्चे को पेंसिल और कंपास बॉक्स देकर सम्मानित किया गया वही अन्य बच्चो को भी सांतवांना पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
आपको बता दे की शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों के बौद्धिक विकास के लिया समर कैंप का आयोजन शाला में किया गया था। जंहा 15 गतिविधियों पर शिक्षको ने बच्चो को अभ्यास कराए जिसके फल स्वरूप बच्चों ने लेखन प्रतियोगिता , कबाड़ के जोगड़ से मॉडल तैयार करना तीरंदाजी जैसे निशाने बाज का अभ्यास और जानकारी लेना इत्यादि गतिविधि सहित बच्चो ने समर कैंप में भाग लिया।
इस अवसर पर प्रधान पाठक पवन कुमार साहू, शिक्षक कौशल शुक्ला, यशोदा साहू,कल्याणी शुक्ला,सफाई कर्मी गुंजा साहू सहित जीवन धीवर,सुनीता साहू, प्रेमिन धीवर उपस्थित रहे।