पाटन 08 मार्च : जनपद पंचायत पाटन के नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति नायक, उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा, जनपद पंचायत क्रमांक 21 से युवा नेता भास्कर वर्मा आज शपथ लेने जनपद पंचायत पाटन पहुंचे। साथ ही जीत की बधाई अपने टीम के साथ अध्यक्ष उपाध्यक्ष को दी।
जीत की बधाई देने के लिए विपिन बंछोर के साथ यंग सेंचुरी क्लब औसर के टिम, संजय वर्मा, नाराज कश्यप, टिकेंद्र वर्मा ,नीरज वर्मा , मनोज वैष्णव, प्रकाश भास्कर,रामेश्वर भारती, कुंज बिहारी ,विकास ठाकुर सभी सदस्य सम्मिलित थे समिति का प्रतीक चिन्ह देकर बधाई और सम्मान किया ।