भनसुली,तेलीगुंडरा में रामायण प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।
विगत 72वर्षों से तेलीगुंडरा,49वर्षों से भनसूली में 26जनवरी को मंडई मिलन की है परंपरा।
रानीतराई।समीपस्थ ग्राम भनसूली(के)एवम् तेलीगुंडरा में दो दिवसीय रामचरित मानसगान प्रतियोगिता का शुभारंभ अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,दिनेश साहू सभापति जप,तुलसी गैंदलाल डहरिया सरपंच,मनीष पटेल सरपंच,कमलेश साहू उपसरपंच एवं स्थानीय अतिथियों के द्वारा किया गया।साथ ही दोनों ग्रामों में 26 जनवरी को मंडई मिलन समारोह का आयोजन की परंपरा है। तेलीगुंडरा में रामकोठी,रामलीला की स्थापना 1952 में स्वतंत्र भारत में स्व दाऊ रामचंद्र साहू के मार्गदर्शन में किया गया,उसी कालांतर में मंडई का आयोजन प्रथम बार ग्राम में हुआ।सन1978 से रामायण का आयोजन लगातार होते आ रहा है। भनसूली(के)में 1975 से मंडई मिलन तत्कालीन सरपंच स्व धिराजी राम साहू,कृष्ण कुमार साहू ने शुरुवात किया था।
इस वर्ष भी प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल जी,द्वितीय पूर्व मुख्यमंत्री विधायक श्री भूपेश बघेल जी आगमन होना है जिसकी तैयारी में आयोजक समिति लगे हुए है।
इस अवसर पर गोपाल साहू, डा हेमंत साहू,महेश साहू,सेवक देवांगन, राधेश्याम देवांगन,रामनारायण साहू,कमलेश साहू,तुलेश्वर निर्मल,दादूराम साहू,दिनेश साहू,कैलाश साहू,डा के के साहू,किशोर साहू,मन्ना पटेल,बिसौहा बढ़ई,दुलारी साहू,गोमती साहू,बाहरीन साहू,उषा साहू सहित आयोजक समिति के सभी पधाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।