सेलुद 11मार्च : पाटन विधानसभा के ग्राम सेलुद के युवाओं ने धरती का श्रृंगार करने की अनोखी योजना बनाई ।सभी अपने जन्मदिन पर एक पौधा धान खरीदी केन्द्र सेलुद में लगाने का मुहिम चलाया। इस मुहिम के कारण जिस स्थान पर एक भी पेड़ पौधा नहीं था किसान जब धान बेचने आथे थे तो छाया के लिये तरसथे लेकिन युवाओं की इस मुहिम के बाद इस स्थान पर सैकड़ों पौधे से पेड़ बनकर पुष्पित और पल्वित होकर जिव छाया के साथ साथ मीठे फल भी दे रहे है।
इसी कडी में खबरनामा ग्रुप पाटन विधानसभा के अभिनव पहल के अंतर्गत आज खबरनामा ग्रुप के सम्मानित सदस्य बल्लू राय के पुत्र चिराग राय व शिक्षक संतोष वर्मा के जन्म दिन पर बादाम व कदम के पौधे का रोपण किया गया ।
इस अवसर पर पुर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के जवाहर वर्मा ग्राम पंचायत सेलुद के सरपंच खिलेश बबलू मारकंडे पुर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जयश्री वर्मा उपसरपंच राकेश (डब्बु) साहू हेमंत कपुर चुनकट्टा पंचायत के उपसरपंच अजयसिंह राजपुत अनुविभागिय पत्रकार संघ पाटन के अध्यक्ष किशन हिरवानी पत्रकर बलराम यादव पुर्व पंच रवि पटेल व्यवसायी बल्लु राय शिक्षक श्रवण यदु मिडिया प्रभारी त्रिभुवन यदु शिक्षक बलराम वर्मा झम्मन यदु प्रज्ञा वर्मा पंच धनंजय साहू अविनाश मिश्रा शिवशंकर राय प्रतीक राय अनुष्का राय प्रियांशु राय आयुष वर्मा चंद्रिका बंजारे उपस्थित थे।