अम्लेश्वर 03 फरवरी : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के चुनाव जैसे ही नजदीक आ रही है प्रत्याशियों की धुआंधार प्रचार प्रसार जोर पकड़ रहा है। उसी क्रम में भाजपा और कांग्रेस को टक्कर देते हुए शिवसेना के प्रत्याशी हिमांशु शर्मा भी लगातार लोगों से जनसंपर्क करते हुए डोर टू डोर पहुंच रहे हैं। जहां नगर के आम नागरिकों के द्वारा समर्थन दिया जा रहा है साथ ही भेंट मुलाकात के दौरान श्री शर्मा को विजय श्री का भी आशीर्वाद दे रहे हैं।
श्री शर्मा ने मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस से लोग तंग आ गए हैं अब विकल्प के रूप में शिवसेना नगर वासियों को दिख रहा है। उम्मीद है भारी मतों से विजय मिलेगी और शिवसेना के अध्यक्ष के रूप में नगर वासियों का सेवा करने का मौका मिलेगा।