जिला जनपद सहित सरपंच प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार प्रसार थमा 20 फरवरी को होगा मतदान 

जामगांव आर 19 फरवरी: दक्षिण पाटन के ग्राम नवागांव बी मे जिला जनपद सहित सरपंच प्रत्याशी कर रहे है अपने अपने पक्ष मे प्रचार।श्रीमती कल्पना नारद साहू जिला पंचायत प्रत्याशी के करीबी होने ने नाते अभिषेक सेन ने मांगे समर्थन। श्री सेन ने आगे कहा कि जिला पंचायत प्रत्याशी श्रीमती कल्पना नारद साहू का चुनाव चिन्ह दो पत्ति छाप पहला नम्बर पर मुहर लगाने की अपील कर रहे है। 20 फरवरी को चुनाव है। सभी लोग जात-पात, लोभ-लालच से दूर रहकर स्वच्छ छवि के नेता का चुनाव करें ताकि अगले पांच साल तक पछताना नहीं पड़े। हर एक मतदाता का वोट कीमती है। एक भी वोट बेकार नहीं जाने पाए।

मतदान के महत्व को बताते हुए उन्होंने पोस्टर-बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। उन्होंने सभी लोगों से जागरूकता अभियान को तेज करते हुए घर-घर तक इस संदेश को फैलाने की अपील की।

 फेसबुक से जुड़े 

वही सरपंच प्रत्याशी श्रीमती कविता जयप्रकाश साहू ने अपने पक्ष मे माँगा आशिर्वाद उनहोंने कहा मै कविता जयप्रकाश साहू मोर चुनाव चिन्ह हे गिलास छाप दूसरा नम्बर हे, और विकास की बात के बारे बताया की जो गाँव मे समस्या का निदान करुँगी।

चुनाव प्रचार मे शामिल श्री ईश्वर साहू, मानसिंह साहू,जितेन्द्र साहू, तामेशवर साहू, भीषम साहू, नेतराम यादव,योगेश्वर साहू, सोहन साहू, धैर्य साहू, मानस साहू, राजीव साहू, छगन साहू , चंद्राकांत साहू, महिला मोर्चा प्रज्ञा साहू, लुकेशवरी साहू, शांति साहू, बुधा साहू, सुधा साहू, रामबती नेताम, डामिन साहू, ममता साहू, यमुना साहू, हेमीन साहू, सरोज साहू, प्रीती साहू, भारती साहू, कविता साहू, राजेश्वरी साहू, पुकमनी साहू, नम्रता साहू, लिखेश्वरी साहू, सुनीति यादव व भाजपा कार्यकर्ता सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

राज्य में 9वाँ स्थान हासिल कर नूतन ने बढ़ाया पूरे पाटन क्षेत्र का मान – प्रणव शर्मा

(संतोष देवांगन) पाटन : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) के कक्षा दसवीं के परिणाम में पाटन विधानसभा  क्षेत्र अंतर्गत आने वाले  शासकीय स्कूल पाहंदा...

हेमलता और रिमा ने किया जमराव का नाम रौशन, सरपंच जागेश्वरी भेष कुमार सोनकर ने मुंह मीठा कर दी बधाई

(संतोष देवांगन) अमलेश्वर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जमराव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कु. हेमलता साहू पिता श्री...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है