कुम्हारी 21 अगस्त : नगर पालिका परिषद कुम्हारी में भारत बंद के शांति पूर्ण असर आज 21 अगस्त को 04:40 बजे पंचशील बुद्ध विहार भवन कुम्हारी में अध्यक्ष प्रेमलता डोंगरे एवं एसटीएससी समाजसेवक अश्वनी देश लहरा एवं लगभग 20 महिला पुरुष एकत्रित होकर थाना कुम्हारी जय भीम के झंडा लेकर पैदल थाना गए । जहां उपस्थित थाना प्रभारी निरीक्षक जनक कुर्रे को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा क्रीमी लेयर के संबंध में दिए गए फैसला के संबंध में 04:00 बजे माननीय राष्ट्रपति महोदय भारत शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
साथ में संगठन मंत्री किशन बोरकर, अनिल तांबेकर ,सचिन, अनु, शिवकर ,कोषाध्यक्ष सावित्रीबाई आदि उपस्थित रहे ज्ञापन सौंपने के पश्चात शांतिपूर्वक अपने निवास के लिए प्रस्थान किया।