पाटन 31 जनवरी : दुर्ग जिला अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कौही जो खारू नदी के तट में बसा है और धार्मिक स्थल है पर्यटन स्थल है जो रायपुर और धमतरी जिला से लगा हुआ है। जहां महाशिवरात्रि को भव्य मेला का आयोजन महाकाल के दरबार में लगता है। इस वर्ष 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है और इसी दिन भव्य मेला का आयोजन श्री महाकाली एवं श्री हनुमान मंदिर समिति के द्वारा किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज 31 जनवरी को मेला बाजार का नीलामी किया गया है जिसे गांव के एक युवक के द्वारा खरीदा गया है। मेला बाजार का नीलामी 180000 में किया गया है। जिससे व्यापारियों को पुराने ही रेट में रशीद कटवा कर अपने स्थान सुरक्षित करना पड़ेगा। यदि बाजार ठेकेदार के द्वारा ज्यादा मेला बाजार का शुल्क( रशीद ) लिया जाता है तो समिति में व्यापारी शिकायत दर्ज कर सकता है।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष योगेश्वर साहू सचिव राजेश साहू, कोषाध्यक्ष हेमलाल साहू, संतोष साहू, पुरुषोत्तम साहू, कमलकांत पाठक, भानु साहू, शंकर साहू, मेहत्तर जोशी, भुवन साहू, नंदलाल साहू सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।