जामगाँव (एम): पाटन ब्लॉक अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायत तर्रा में स्थित पटवारी कार्यलय आए दिन बंद रहता और यदि खुलता भी है तो 1 बजे के बाद जिससे किसानों को हो रहा है परेशानी आपको बता दे कि लगातार किसान पटवारी के इस हरकत से परेशान है। किसानों को कई तरह के काम अपने हल्के में रहता है। और कार्यलय बंद रहता है पटवारी अनुपस्थित रहता है। आस पास के ग्रामीणों में भी पटवारी के प्रति नाराजगी है। लोगो का कहना है की छोटे छोटे काम के लिए पटवारी के बार बार चक्कर काटना पड़ता है। पटवारी साहब के आने का कोई समय सारणी नही है। इस विषय में पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू ने पटवारी से चर्चा किया तो पटवारी ने कि कहा की सुबह ऑफिस टाइम में निकलते हैं और सबसे पहले फील्ड में जाते हैं उसके बाद ही कार्यालय आते हैं और कार्यालय तो रोज खुलता है।