पतान 13 अप्रैल। ए.के. गोयल पब्लिक स्कूल पाटन के छात्र छात्राओं ने आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मानव श्रृंखला बनाकर वोट का चिन्ह निर्माण कर मतदान के लिए जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में कक्षा पहली से लेकर के 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जो कि शनिवार को अपने हाउस ड्रेस के रंग-बिरंगे कपड़ों में अंग्रेजी के कैपिटल अक्षर वी.ओ. टी. ई. अर्थात वोट का चिन्ह बनाया और समाज में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए समाज हित तथा देश हित में अपनी सरकार चुनने का आव्हान किया। सबसे पहले विद्यालय के प्राचार्य देवलाल यादव ने प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए मतदान का महत्व बताया तथा साथ ही कहा कि चुनाव में मिलने वाले प्रलोभनों, शराब, पैसा आदि से दूर रहकर, जाति धर्म से ऊपर उठकर, अपने मत का दान करना चाहिए। जिससे कि लोकतंत्र में निष्पक्ष चुनाव संपन्न होकर योग्य सरकार बन सके। जो कि समाज और देश हित में कार्य कर सके। इस जागरूकता कार्यक्रम में सभी टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा आने वाले मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीतेश साहू, अरुण साहू, तृप्ति साहू, निशा सोनी, गायत्री यादव, सुप्रभा जैन, अतुल गायकवाड, गुलशन आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।