पाटन 13 अपील : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज धरसीवा राज प्रधान दसरथ वर्मा नवनिर्वाचित पाटन राज प्रधान युगल किशोर आडिल को उनके निवास पाटन पहुंचकर बधाई देते हुए कहा की नई पीढ़ी का समाज का प्रधान बनाना ये संकेत है की अब युवा वर्ग समाज को दिशा देने लालायित है लगातार तीन कार्यकाल युवा अध्यक्ष की कमान सम्हालकर जो अनुभव हासिल किए है उनका सदुपयोग करने की सलाह दी ।
बधाई देने राज प्रधान के साथ,अश्वनी वर्मा केन्द्रीय कृषि प्रभारी नूतन कुमार बंछोर पूर्व केन्द्रीय युवा अध्यक्ष नकुल वर्मा सचिव धरसींवा राज संजय वर्मा युवाध्यक्ष धरसींवा राज काशीराम वर्मा बिरगांव इकाई अध्यक्ष गजेंद्र वर्मा केन्द्री सदस्य विनोद वर्मा उपसचिव धरसीवां राज पहुंचे थे।