अम्लेश्वर मोतीपुर 7 अप्रैल: लोधी समाज के प्रदेश महामंत्री डॉ घनश्याम कौशिक जनपद सदस्य पाटन दुर्ग को मारो सर्किल के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान अध्यक्ष श्री बबलू राजपूत के चाचा आदरणीय स्व.सरोज राजपूत के देवलोक गमन की सूचना प्राप्त होने पर गृह ग्राम पहुंचकर पुष्पांजली अर्पित किए। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं हुए परिवार जन को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की ।
मौके पर कमलेश सिंगौर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, पाटन सर्किल से शिक्षक श्री रमेश कौशिक,श्री द्वारिका सिंगौर (कुरहा), अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कौशिक, उपाध्यक्ष श्री शिव कुमार सिंगौर, कोषाध्यक्ष श्री टीकम सिंगौर, कार्यकारणी सदस्य श्री विरेन्द्र सिगौर, श्री सुरेन्द्र सिंगौर श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे।