(संतोष देवांगन) अम्लेश्वर : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाहंदा (अ) में श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई। वहीं इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कीर्ति नायक जनपद अध्यक्ष पाटन, जनपद सभापति प्रणव शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सभापति मोनू साहू, उपकार चंद्राकर, सुरेंद्र साहू, रवि सिंगोर सरपंच-संकरा, राजू रूपेंद्र सरपंच-झीठ, ईसरावती ठाकुर-सरपंच सहित युवामोर्चा के सदस्यगण मौजूद रहे।