स्वामी आत्मानंद स्कूल जंजगिरी में विज्ञान प्रदर्शनी संम्पन्न

विज्ञापन

कुम्हारी । स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जंजगिरी में ‘नेशनल साइंस डे’ में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। साथ ही विज्ञान दिवस पर राज्य परियोजना कार्यालय छत्तीसगढ़ के आव्हान पर ‘हर घर गुब्बारा कार’ अभियान के तहत स्कूल में 30 ‘गुब्बारा कार’ का निर्माण कर विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी।

स्कूल के प्राइमरी के बच्चों ने अपनी शिक्षिकाओ के मार्गदर्शन पर अपनी कक्षा स्थल पर विभिन्न प्रकार के विज्ञान मॉडल बनाये। मिडिल विंग में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने अपने – अपने मॉडल्स प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित कर सभी को प्रभावित किया। विद्यार्थियों के कई मॉडल आकर्षण का केंद्र बने रहे ।

 फेसबुक से जुड़े 

स्कूल की प्राचार्य श्रीमती मिनी गोपीनाथन ने बताया कि इस प्रदर्शनी से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित होता है और उनका विज्ञान के प्रति रुचि बढती है। इसलिए उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया जाये। डॉ. श्रुति पांडे, विज्ञान शिक्षिका के मार्गदर्शन में छात्र- छात्राओं ने प्रकाश संश्लेषण, बिजली की घंटी, पवन चक्की, विद्युत चुम्बकीय प्रेरण, रक्त परिसंचरण तंत्र, मानव श्वसन तंत्र, कूलर आदि प्रदर्शित किये गये।

विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 6 एवं 7 के छात्र छात्राओं ने विभिन्न वैज्ञानिको के चित्र बनाये एवं वैज्ञानिको का विज्ञान के क्षेत्र में योगदान के बारे में बताया। कुछ विद्यार्थियों ने विज्ञान गतिविधि और मनोरंजक विज्ञान पहेली के खेल का भी प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में लगभग 40 – 45 मॉडल्स रखे गये जो सभी को बहुत रुचिकर लगा । प्राचार्य श्रीमती मिनी गोपीनाथन, उपप्राचार्य तृप्ति सिंग, मिडिल प्रधान अध्यापिका अंजना रॉय एवं स्कूल के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओ ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर मनोबल बढ़ाया ।

रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में दिखा उत्साह, जतमई घाटारानी की प्राकृतिक सुंदरता ने मोहा मन

शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में दिखा उत्साह, जतमई घाटारानी की प्राकृतिक सुंदरता ने मोहा मन अमलेश्वर:  विकासखंड पाटन के अंतर्गत आने वाली शासकीय उच्चतर माध्यमिक...

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न... पाटन:   छत्तीसगढ़ सहायक/समग्र शिक्षक फेडरेशन, विकासखंड पाटन की ब्लॉक स्तरीय बैठक रेस्ट हाउस पाटन में संपन्न...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है