ग्राम पंचायत अरसनारा में स्वतंत्रता दिवस पर सरपंच हरिशंकर साहू ने किया ध्वजारोहन

विज्ञापन 

पाटन 15 अगस्त : पाटन विधानसभा के ग्राम अरसनारा में 78 वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विविध आयोजन हुआ । सुबह से विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर पूरे ग्राम के गलियों में भारत माता के जयकारे के साथ अमर शहीदों की जयघोष के साथ पुरा गांव देशभक्ति वातावरण हो गया। ग्राम पंचायत भवन प्रांगण में सरपंच हरिशंकर साहू एवं उपसरपंच श्रीमती अजीता साहू ने ध्वजारोहन किया। गांधी चौक में ध्वजारोहन डेहर लाल साहू वरिष्ठ नागरिक, रामकृष्ण निर्मल सांसद प्रतिनिधि पूर्व माध्यमिक शाला, ठाकुरराम वर्मा पूर्व उपसरपंच एवं भगवती बनपेला सेवानिवृत्त शिक्षक द्वारा किया गया। शाला प्रांगण में डी आर वर्मा प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक एवं डी एस मानकुर प्रधानपाठक प्राथमिक शाला ने ध्वजारोहन किया। कर्मा भवन प्रांगण में पुनाराम साहू अध्यक्ष स्थानीय साहू समाज, बुधुराम साहू वरिष्ठ नागरिक,नंदकुमार साहू , जयप्रकाश साहू एवं भुवन बनपेला सेवानिवृत्त शिक्षक द्वारा ध्वजारोहन किया गया। सांस्कृतिक मंच भाठापारा में गौतमबुद्ध पेंडरिया पूर्व सैनिक, धनेश विश्वकर्मा पूर्व सैनिक एवं बलदाऊ प्रसाद वर्मा पूर्व सरपंच ने ध्वजारोहन किया। भाठापारा वार्ड क्रमांक 12 में बोधनदास मानिकपुरी सेवानिवृत्त शिक्षक, लक्ष्मण साहू पूर्व अध्यक्ष स्थानीय साहू समाज द्वारा ध्वजारोहन किया गया। इस अवसर पर सरपंच हरिशंकर साहू ने समस्त ग्रामवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई प्रेषित कर कहा कि देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्ति दिलाने वाले उन अमर शहीदों को नमन करते हैं , जिनकी बदौलत आज हम सभी आजाद देश में जीवन यापन कर रहे है। हमारी इस आजादी को हम सबको अक्क्षुन बनाये रखने हेतु हमेशा सजग रहना है। देश को आजादी दिलाने में उन महान क्रांतिकारियों ने हसते हुए फांसी के फंदे पर झूल गया, बन्दुक की गोलिओं को अपने सीने के पार कर शहादत हो गए, उनकी याद में प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हैं । विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा गीत,कविता,भाषण की प्रस्तुति किया गया जिन्हे सम्मानित कर मिष्ठान वितरण किया गया।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

उक्त अवसर पर पंचगण अश्वनी साहू,किशन साहू,मन्नू विश्वकर्मा,उमा साहू,संतोषी साहू,दुष्यंत वर्मा,विनोद यादव,राजू साहू ,शांता वैष्णव,बुंदेश्वरी वर्मा,मनटोरा ठाकुर,नीतू साहू ,सचिव अनिता धुरंधर, नीलम साहू रोजगार सहायिका , शिक्षकगन कमलेश सिंगौर, देवसिंग बंजारे,रेणुका वर्मा,मीनू कन्नौजे, दुलेश्वरी साहू,रामेश्वरी साहू, दामिनी साहू,इन्द्राणी साहू, शीतल साहू,मिलन साहू,सुखराम साहू,आत्मा साहू,गुरुदेव साहू,श्यामू साहू,ध्रुव साहू,बुधारु साहू,विश्राम साहू, कमलेश साहू,टीकम मानिकपुरी,कोमल वैष्णव,शेषनारायण ,अंकालू साहू,खेदुराम, जोखू साहू,अंजोरी ठाकुर,पुनारद साहू,नरेन्द्र कौशिक,रमेश वर्मा,नोहर साहू,राहुल साहू,हनुमान,गोकुल, रमाकांत, कौशल साहू,ललित साहू,मिथलेश,हुमेन्द्र,देवेंद्र, स्वच्छाग्राही शैलेन्दी साहू,उर्वशी यादव,भानबती,कांति साहू,ज्योति यादव, कौशिल्या ,हेमलता ठाकुर,बिंदु साहू, कामनी साहू लोकेश,तनमय, ऋषि, मुकेश,पीतांबर,अजय,महेश, ग्रामीणों , विद्यालय के बच्चों, मातृशक्ति महिलाओं एवं युवा साथियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जिले में आज 268 जोड़े का विवाह कार्यक्रम संपन्न होगा

दुर्ग जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आयोजित विवाह कार्यक्रम की जानकारी कलेक्टर के द्वारा ली गई ।...

भक्त माता कर्मा वार्ड से मनोहर साहू ने की पार्षद पद के लिए दावेदारी

अम्लेश्वर 14 जनवरी :  नगर पालिका परिषद अमलेश्वर अंतर्गत भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 08 से अम्लेश्वर मंडल कार्यकारिणी सदस्य मनोहर साहू की मजबूत...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है