सेलूद 07 फरवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत परसाही (फेकारी) के सरपंच प्रत्याशी श्रीमती सरिता नारायण साहू को मिल रहा है भारी जन समर्थन। मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती सरिता नारायण साहू ग्राम के मितानिन के रूप में लगातार मातृशक्ति की सेवा कर चुकी है। इस कारण आम नागरिकों का जन समर्थन मिल रहा है।
श्रीमती साहू ने मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए बताया कि मितानी के कार्यकाल में हमने लोगों की सेवा की है जिसका फल मतदान के रूप में मुझे मिलेगा। जिसका पूर्ण विश्वास है।
सरपंच बनने के बाद गांव के मूलभूत सुविधा सहित लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजना से जोड़ने का काम करने का कार्य करेंगे अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे जिसके लिए प्रयासरत रहेंगे।