अम्लेश्वर 15 मार्च : दुर्ग लोक सभा के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल का आज जन्मदिन है और भाजपा जनप्रतिनिधि सेक्टर 05 सांसद निवास पहुंच कर जन्मदिन कि बधाई और शुभकामनाएं दे रहे है। इसी क्रम में सांकरा सरपंच रविसिंगौर और मोतीपुर सरपंच मोहन लोधी सांसद निवास पहुंच कर सांसद को जन्मदिन कि बहुत दी है।
इस अवसर पर पंचगणो तुलाराम सिंगौर, संजय सिंगौर, महेन्द्र पारधी,मनहरण सिंगौर,मोहन वैष्णव, मिथलेश दुबे, कमल जगत, रवि पटेल, प्रदीप सिंगौर, तुलेश सिंगौर, कामता सिंगौर,छोटू यादव, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कामता सिंगौर ने शेयर किया है।