अम्लेश्वर 27 जनवरी : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर क्षेत्र के ग्राम भोथली स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में अहेंद्र चेलक जिला अध्यक्ष सतनामी समाज दुर्ग, के द्वारा समारोह में स्कूल के बच्चों को पेंशिल और पेन वितरण किया गया। श्री चेलक साथ में गोविंदा निषाद, कृष्णा साहू , हेमलाल साहू,किशन निषाद और नगरवासी उपस्थित थे।