सेलुद पाटन 19 फरवरी : जिला पंचायत चुनाव प्रचार के अंतिम दिन क्षेत्र क्रमांक 09 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती दिव्या कलिहारी साहू के समर्थन में आयोजित भव्य रैली में दुर्ग सांसद विजय बघेल के साथ भाजपा नेता विजय साहू सम्मिलित होकर क्षेत्र की जनता से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
चुनाव प्रचार के दौरान दुर्ग महापौर श्रीमती अलका बाघमार, नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, एवं क्षेत्र की प्रत्याशी श्रीमती दिव्या कलिहारी साहू सहित हजारों कार्यकर्ता और समर्थकगण उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।
जनता का जोश और समर्थन यह सिद्ध करता है कि विकास और सुशासन की राह पर भाजपा प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से विजयी होंगे।