योग आयोग के अध्यक्ष एवं सांसद विजय बघेल के करकमलों से जनसमस्या निवारण केंद्र का हुआ शुभांरभ

(संतोष देवांगन) पाटन : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नारायणपुर (घुघुवा-क) में पहला जन समस्या निवारण केंद्र का शुभारंभ योग आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण सिन्हा और सांसद विजय बघेल के करकमलो से संपन्न हुआ।

 फेसबुक से जुड़े 

आयोग के अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि , आज हनुमान जन्मोत्सव है हनुमान जी संकटों का हरण करने वाले हैं इस प्रकार जन समस्या निवारण केंद्र में भी लोगों के समस्या का निवारण आज से प्रारंभ होगा । लोगों की समस्या को सुनने मात्र से भी आम जनता को आशा मिलती है एवं ग्राम घुघुवा(क) के नाम परिवर्तन कर नारायणपुर रखे जाने की प्रयासों की सराहना की।

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने उद्बोधन में कहा कि, ग्रामीणों को कई प्रकार की समस्याएं होती है। जिनको दूर करने के लिए अलग-अलग स्तर पर प्रयास होते हैं। कई समस्याएं पंचायत स्तर पर निराकृत नहीं हो पाती है, तो जनपद और जिला पंचायत स्तर पर उनका निराकरण किया जाता है और वहां भी निराकरण नहीं होने पर उसके लिए आगे विधायक और सांसद प्रयास करते हैं, कोशिश की जाती है कि आम लोगों के हित के लिए काम हो सके।

अतिथियों आभार व्यक्त करते हुए प्रणव शर्मा (सभापति जनपद पंचायत पाटन) ने बताया कि, अभी ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि ग्राम का मुख्य मार्ग भिलाई 3 की ओर जाता है जिस पर कई भारी गाड़ियां चलती है और हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, इसलिए यहां ब्रेकर बनाने की मांग की गई है, सांसद ने समस्या के निराकरण की बात कही है। उक्त कार्यक्रम में आसपास के सभी ग्राम के सरपंच, उप सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, भाजपा नेता, कार्यकता एवं ग्रामवासियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

 

विज्ञापन 

अमलेश्वर ; हार्टफुलनेस योगाश्रम पहुंचे मुख्यमंत्री श्री साय, योगगुरु से किया मुलाकात,मनोयोग में हुए शामिल

दुर्ग ; आज 22 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय दुर्ग जिला पाटन विधानसभा के अमलेश्वर स्थित हार्टफुलनेस योगाश्रम में योगगुरु कमलेश...

सभापति प्रणव शर्मा हुए ‘सेजेस’ घुघुवा में विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम में शामिल

पाटन : वन एवं पर्यावरण स्थाई समिति के सभापति प्रणव शर्मा स्वामी आत्मानंद स्कूल ग्राम घुघुवा(क) में आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है