पतोरा में महिलाओं को प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चूवल ऑनलाइन के माध्यम से किया संबोधन

उतई : नारीशक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी द्वारा महिलाओं को वर्चूवल ऑनलाइन के माध्यम से सीधा संवाद कर महिला सशक्तीकरण एवं स्वालम्बी होने की दिशा में सम्बोधित किया। इस अवसर पर माननीय नरेंद्र मोदी जी ने देश के कोने कोने से राष्ट्रीय आजीविका मिशन (बिहान) के तहत महिला स्व सहायता समूहों मे जुड़कर अनेकों कार्य जैसे मशरूम की खेती,जैविक खेती,आचार,पापड़,अगरबत्ती उत्पाद जैसे छोटे छोटे कुटीर उद्योग , मुर्गी पालन,बटेर पालन, मछली पालन, बकरी पालन से जुड़कर स्वालम्बी बनकर स्वयं के परिवार का संचालन कर दूसरों को भी रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है,जो दूसरों के लिए भी प्रेरणा के स्रोत है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में विगत 10 वर्षों से काम करने जो अवसर प्रदान किया जिसमे हमारी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारा को लेकर मूर्तरूप प्रदान करने में लगातार काम कर रहें हैं । मातृशक्तियों का मुख्य रूप से आर्थिक स्थिति मजबूत हो इस दिशा में अनेकों योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है।

 फेसबुक से जुड़े 

इस अवसर पर पाटन विधानसभा अंतर्गत मध्य मंडल पाटन के ग्राम पतोरा में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा मातृशक्तियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत की नारीशक्ति विकसित भारत की एक सशक्त स्तम्भ है, नारी के बगैर सृष्टि की संरचना असंभव है । भारत को हम माँ से सम्बोधित करते हैं, उसी प्रकार छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़ महतारी के नाम से पूजते हैं । जो कार्य पुरुष वर्ग करते है उन चुनौती पूर्ण कार्यो को भी मातृशक्तियों ने करके दिखाया है। आज चांद पर भी महिला वैज्ञानिकों ने जाकर भारत का तिरंगा फहराया है, जो हम सबके लिए गौरव की बात है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत महात्मा गाँधी इंडस्ट्रीयल पार्क (रिपा) की स्थापना कर महिलाओं को स्वालम्बी बनने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

भाजपा जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा ने उपस्थित सभी महिलाओं को आह्वान किया कि जो मातृशक्ति इस बिहान योजना से नहीं जुड़ पाए है, वह भी समूह बनाकर आत्मनिर्भर बने, अपनी आय को दुगुनी करे और भारत को विकसित करने की दिशा में जुड़कर कार्य करें। मध्य मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने कहा कि इतिहास गवाह है जब माँ भारती गुलामी की जंजीरों मे बंधी थी उस समय भी नारीशक्ति के रूप में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने माँ भारती को आजाद कराने अपने प्राणों की आहुति दे दी , नारी यदि किसी कार्य को करने का संकल्प कर ले तो निश्चित ही वह कार्य आसानी से कर सकती है, जिसका जीवन्त उदाहरण उत्तरप्रदेश के सीतापुर की सुनीता देवी है,जो नमो ड्रोन दीदी के रूप में कार्य कर रही है।

जिसने खेतों में ड्रोन द्वारा दवाई का छिड़काव कर पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा महिलाओं को संबल बनाने आजीविका मिशन योजना बनाया उसके लिए सादर साधुवाद देते हैँ। अतः आप सभी मातृशक्ति इन योजनाओं से जुड़कर काम करें। इस अवसर पर महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं को सम्मान प्रदान किया गया ।

मंच संचालन जिला सचिव संघ दुर्ग अध्यक्ष व ग्राम पंचायत पतोरा सचिव महेन्द्र साहू ने किया। उक्त कार्यक्रम में जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष दिव्या कलिहारी, जनपद सदस्य निर्मला वर्मा, सरपंच पतोरा अंजीता साहू ,मध्य मंडल महामंत्रीद्वय हरिशंकर साहू, विनय चन्द्राकर,हरप्रसाद आडिल जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा, महिला मोर्चा अध्यक्ष निशा सोनी, चन्द्रिका साहू जिला मंत्री,महामंत्रीद्वय रानी बन्छोर एवं सीता देवांगन,अजीता साहू, पारखत साहू पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष, संयोजक टीकाराम देवांगन , देवचरण कौशल, रमेश देवांगन,ज्योतिप्रकाश साहू, जयनारायण वर्मा, केशव बन्छोर, छत्रपाल राजपूत, अतीस सपहा, डुनेश्वर साहू, भोलाराम साहू, नरोत्तम साहू, कालेश्वर शुक्ला, बोधन साहू, जोहन साहू, ओमप्रकाश साहू, पुरन साहू, यशवंत कुर्रे, पूर्वेश देवांगन , राजेन्द्र वर्मा ,बोधन साहू ओमप्रकाश साहू ,देवचरण साहू, शिव साहू , यशवंत कुर्रे, शशिकांत देवांगन एवं श्रीमती सरस्वती साहू , पेमिन साहू , प्रेमलता साहू ,कुमारी साहू (पंच) , प्रतिमा धरमगुड़ी (पंच) व सचिव संघ ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चन्द्राकर, महिला बाल विकास से सुमित गंन्डेचा, स्वास्थ्य विभाग से डॉ बी एल वर्मा, सुपरवाइजर तिलोत्तमा मोड़घरे, सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन व सभी बिहान समूह की महिलाएं व ग्रामवासी उपस्थित थे ।

विज्ञापन 

महुदा में वैट लिप्फटींग क्लब का शुभारंभ समाजसेवी प्रणव शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ

अमलेश्वर 21 अक्टूबर : पाटन ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुदा के वैट लिप्फटींग(भारोत्तोलन) के होनहार युवा खिलाड़ियों की सुविधा एवं प्रोत्साहन को बढ़ावा...

शासकीय महाविद्यालय रानीतराई के प्रथम जनभागीदारी समिति अध्यक्ष ने सदस्यों की सूची की जारी, क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं सहित युवाओं, महिलाओं, पत्रकार को बनाए...

रानीतराई  21 अक्टूबर / स्वर्गीय दाऊ रामचंद्र शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में रानीतराई निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल जैन को प्रभारी मंत्री आदरणीय विजय शर्मा...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है