रानीतराई 11 अक्टूबर: विकास खंड पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बीजाभाठा की बेटी प्रेरणा बंजारे पिता श्रवण कुमार बंजारे जिन्होंने ग्राम पंचायत बीजाभाठा के आश्रित ग्राम घोरारी से निकलकर 24 वे राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीत हासिल कर गोल्ड मेडल जीता।
ग्राम पंचायत सरपंच डॉ. रामनाथ साहू ने बधाई संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि प्रेरणा बंजारे निश्चित ही प्रेरणा स्रोत है, अन्य विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेना चाहिए ,प्रेरणा ने अपनी प्रतिभा को निखार कर अपने मां-बाप का ही नहीं पूरे ग्राम पंचायत बीजाभाठा, विद्यालय एवं जिला व राज्य का नाम रोशन किया है, मैं उन्हें पुनः बधाई देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।भविष्य में और उच्च से उच्च शिखर पर पहुंच कर अपना नाम रोशन करें अपने परिवार का नाम रोशन करें।इस उपलब्धि के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भरर प्राचार्य पी शांडिल्य प्रशिक्षक व्यायाम शिक्षक तोषिन साहू रोजगार सहायक रश्मि बंजारे सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं शुभकामनाएं देते हैं।
इस अवसर पर महेंद्र कुमार साहू पंच, विजय बंजारे पंच, पूर्व सरपंच गोपाल मारकंडे, संतोष ठाकुर, मुकेश उर्फ भोला यादव उपस्थित थे।