अम्लेश्वर 12 मार्च : नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर क्षेत्र में आज सुबह नवजात शिशु की मिलने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार मॉर्निंग वॉक करते समय ग्रीन अर्थ सिटी अमलेश्वर के सामने डीह रोड़ पर एक लावारिस जिंदा बच्ची एम एम जैन साहब को रोते हुए दिखाई दी। उन्होंने मॉर्निंग वॉक पर निकले विकास पंसारे को सूचना दी। विकास पंसारे ने पत्रकार नारायण शर्मा को सूचना दी नारायण शर्मा ने तत्काल 112 को सूचना दी, एम्बुलेंस आई और बच्ची को मेकाहारा हॉस्पिटल पहुंचाया।वहां बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बच्ची स्वस्थ है।इस तरह के घटना से नगर वासी सदमे में है।
थाना अम्लेश्वर के टीम के द्वारा जांच किया जा रहा है सी सी टी वी कैमरे से कुछ कुलु मिलने की संभावना देखी जा रही है।
वही नगर पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर ने घटना की निंदा की है। दोषी पर उचित कार्यवाही की मांग की है।