रानीतराई : पाटन ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम खर्रा में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 24 जनवरी से 01 फरवरी 2024 तक एक साहू परिवार के द्वारा किया जा रहा है।
आपको बता दें नीलकंठ साहू के परिवार के द्वारा आयोजित इस भागवत कथा का आयोजन। स्वर्गीय सोनारीन बाई साहू एवं स्वर्गीय जगतू राम साहू सहित बद्री प्रसाद साहू, सोंनारिन बाई, झाड़ू राम साहू, सुरजा बाई साहू, लक्ष्मी नारायण साहू,भूषण साहू ,भक्तूराम साहू के स्मृति में किया जा रहा है।
आपको बता दें, पंडित श्री ध्रुव नारायण शुक्ला जी (अमोरा बेमेतरा) के द्वारा प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से 5:00 बजे तक कथा का वाचन किया जाता रहा है। कार्यक्रम के आयोजन कोद्दया साहू, महेश कुमार सुमित्रा बाई साहू, रमेश कुमार अमेरिका साहू, नीलकंठ सरोज साहू ,राजेंद्र उमेश्वरी साहू के द्वारा किया जा रहा है। कल 28 जनवरी को वामन अवतार एवं श्री कृष्ण अवतार के कथा का रसपान करेंगे साहू परिवार पंडित श्री ध्रुव नारायण शुक्ला के श्रीमुख से।