कुम्हारी 27 अगस्त : संचालनालय आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शासकीय आयुर्वेदिक ओषालय कुम्हारी तत्वधान में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के मार्गदर्शन में निशुल्क वृद्धि जन (सियान) स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन गुजराती भवन में सुबह 10:00 बजे से 4:00 तक 28 अगस्त को रखा गया है। शिविर में सभी प्रकार के नए एवं पुराने साध्य असाध्य रोग जिसे मुख्यतः वात रोग, घटिया, वात ,लकवा, मधुमेह, चर्म रोग, उच्च रक्तचाप ,श्वास रोग, उदर रोग, मानसिक रोग, बवासीर, (अर्श रोग) भगंदर आदि रोगों का निदान उपचार कर परामर्श और औषधि निशुल्क प्रदान की जाएगी।
शिविर में विशेषता वरिष्ठ चिकित्सा एवं महिला चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। आपको बता दे शिविर में निशुल्क बीपी शुगर हीमोग्लोबिन एवं नेत्र परीक्षण की सुविधा रहेगी। शिविर में आने के लिए केवल आपको अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर साथ में लेकर आना होगा। उक्त जानकारी शासकीय आयुर्वेदिक ओषालय कुम्हारी के चिकित्सक डॉक्टर आर के सीदार के द्वारा दी गई है।