गभरा में हुआ एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, विजेता टीम को मिला प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान राशि

विज्ञापन

जामगांव (एम):  पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत का गभरा में न्यू संघर्ष समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 17 फरवरी को किया गया था। कार्यक्रम के समापन में बतौर मुख्य अतिथि सुरेंद्र साहू पूर्व अध्यक्ष रवि शंकर विश्वविद्यालय एवं युवा मोर्चा प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख रहे। एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच ने किया। विशेष अतिथि के रूप में वरुण यादव युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य, उपेंद्र चंद्र एवं एवं हितेंद्र पटेल, पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू रहे।

आपको बता दे कि कार्यक्रम में सीनियर कबड्डी टीम से प्रथम एम ए सी घुघुवा रहे दूसरा स्थान पर सिरसा कला भिलाई एवं तृतीय स्थान पर रहे एकता क्लब अमेरी चतुर्थ स्थान पर रहे एनएसएस टीम गभरा। वहीं जूनियर कबड्डी टीम से प्रथम स्थान पर रहे एनएसएस गभरा द्वितीय स्थान पर रहे हथबन नंदनवन तीसरी स्थान पर रहे अमलेश्वर चौथे में रहे डूमरडीही सभी को समिति के द्वारा सम्मान राशि एवंप्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 फेसबुक से जुड़े 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेंद्र साहू ने कहा कि खिलाड़ी को हमेशा खेल भाव से खेलना चाहिए खेल में कोई हारता है तो कोई जीतता है खेल से तन और मन की वृद्धि होती है खिलाड़ी का मन हमेशा साफ रहता है और खेल से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है हमारे व्यक्तिगत विकास का भी एक कारण खेल भी है हम खेल से कई ऊंचाइयों को छूते हैं जिससे हमारा सम्मान बढ़ता है।

अवसर पर न्यू संघर्ष समिति गभरा के समिति के
संचालक- गणेश निषाद ,अमित वर्मा, राजा राम निषाद,सालिक यदु,अध्यक्ष- ध्रुव नारायण वर्मा
उपाध्यक्ष- सोमान यादव सचिव- पुष्कर ठाकुर
कोषाध्यक्ष-गोविंद सदस्य- बीरेन्द्र वर्मा ,मनोहर वर्मा,सरोज निषाद,सरोज साहू,ललित वर्मा,शेखर निषाद,सूरज साहू,कमलेश यदु, नोहर निषाद, तिलक निषाद राहुल यादव ,टिकेश्वर निषाद नारायण निषाद टिकेड्रा निषाद भेषनारायण गजेन्द्र वर्मा संगम यादव, राजेश यादव, जितेंद्र साहू मनोज यादव एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

विज्ञापन 

पूर्व सीएम भूपेश बघेल को दीपावली की शुभकामनाएं देने पहुँचे युवा नेता मोनू साहू

पूर्व सीएम भूपेश बघेल को दीपावली की शुभकामनाएं देने पहुँचे युवा नेता मोनू मोरध्वज साहू अमलेश्वर/पाटन (संतोष देवांगन): दीपावली के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के...

प्रणव शर्मा ने दी क्षेत्रवासियों को दीपावली की बधाई, कि सुख-समृद्धि की कामना

प्रणव शर्मा ने क्षेत्रवासियों को दी दीपावली की बधाई, लक्ष्मीनारायण एवं कुबेर से की सुख-समृद्धि की प्रार्थना पाटन: क्षेत्र के लोकप्रिय युवा भाजपा नेता एवं...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है