अम्लेश्वर 06 फरवरी : नगर पालिका अम्लेश्वर के नगर पालिका परिषद चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत अध्यक्ष प्रत्याशी मोनू साहू को मिल रहा है भारी जनसमर्थन। आज श्री साहू वार्ड क्रमांक 18 में जनसंपर्क कर रहे थे। तभी बटालियन के मतदाताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में हुए विकास कार्य को याद करते हुए कहा कका बहुत अच्छा काम किया है। वही अध्यक्ष प्रत्याशी मोनू से महिलाओं को कहा आगे भी जारी रहेगा आप लोगो की सहयोग और आशीर्वाद की जरूरत है।
श्री साहू ने आगे कहा नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर का गठन कांग्रेस सरकार के शासन काल में हुआ है आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमारे विधायक है। इस लिए हम कह रहे है, कका ही बनाया है और कका ही संवारेंगे इस वाक्य पर सभी नागरिकों ने समर्थन दिया इस अवसर पर वार्ड प्रत्याशी अनिता कंवर ,नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सहित आम नागरिकों की उपस्थित रही।