सेलूद 03 फरवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अचानकपुर के निवासी पूर्व जनपद सदस्य लोकेश्वरी साहू ने ग्राम अचानकपुर पंचायत के लिए सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया। श्रीमती लोकेश्वरी मोरध्वज साहू ने अपने समर्थकों के साथ नाम निर्देश फॉर्म जमा किया।
इस अवसर पर हीराराम साहू, सनत साहू, रामसहाय साहू, सुमन साहू, केसोरम साहू ,अंजनी साहू ,प्रवीण साहू, जितेंद्र यादव, डेहर लाल साहू ,श्रीमती नीरा साहू, चंचल साहू, दानी साहू ,गोपी साहू ,नीरज साहू, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।