रानीतराई 20 फरवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कौही के सरपंच बनी श्रीमती लीना सुरेश साहू। आपको बता दें श्रीमती लीना सुरेश साहू भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी रही। मिली जानकारी के अनुसार एक गृहणी है और किसान परिवार से आते हैं श्रीमती साहू शिक्षित महिला है।