रानीतराई 09 फरवरी : जिला पंचायत प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 12 से श्रीमती कल्पना नारद साहू ने ग्राम आगेसरा मे स्थित माँ वृंदादेवी की पूजा अर्चना कर चुनाव प्रचार शुभारंभ किया। जामगांव आर- दक्षिण पाटन के ग्राम धमना निवासी श्रीमती कल्पना नारद साहू ने जिला पंचायत सदस्य के क्षेत्र क्रमांक 12 से भाजपा से समर्पित प्रत्याशी है।
अपने कार्यकर्ता के साथ अपने क्षेत्र मे हर गली मोहल्ले मे जाकर अपनी बात रख रही है ।माँ वृंदा वृंदादेवी की पावन भूमि मे पूजा अर्चना कर आगेसरा से उमरपोटी, अरमरीखुर्द,रीवागहन मे जन संपर्क किया।वही कल्पना नारद साहू ने भाजपा को समर्थन करने की अपील किया बोले दो पत्ति छाप है अपना आशिर्वाद जरूर दे।
प्रचार प्रसार में शामिल लालेश्वर साहू ( पूर्व मंडल अध्यक्ष दक्षिण पाटन ), प्रेमीन साहू, उपासना साहू, शिला साहू, दुलेशवरी साहू, संतोषी साहू , उषा सोनवानी, गंगा अग्रवार, हेमा चंदेल, अंकित साहू, बृजेश यादव, चंदनसिंह महलवार, घनाराम साहू, छल्लु, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी अभिषेक सेन मीडिया प्रभारी ने दिया।