पाटन 04दिसंबर दुर्ग जिला अंतर्गत सेवा सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र बटग में जिला पंचायत सभापति एवं धान खरीदी केंद्र चलो अभियान के प्रभारी मोनू साहू ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश अनुसार बटग सोसाइटी में धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। जहां निर्धारित नियम अनुसार किसानों से धान तौल कर लेने की बात कही गई। साथ ही टोकन समस्या को लेकर समिति प्रबंधक से चर्चा की गई।
श्री साहू ने विष्णु देव सरकार से मांग करते हुए कहा कि किसानों को उनकी उपज की एक मुफ्त राशि जारी करें अभी किसानों को धान बेचने के बाद सिर्फ समर्थन मूल्य की राशि दी जा रही है जिससे किसान असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। वही टोकन को लेकर भी किसानों में नाराजगी देखी जा रही है जिसे शीघ्र दूर करने की मांग शासन प्रशासन से की गई है।
मौके पर पूर्व प्राधिकृत अध्यक्ष राजेश बघेल, जोन प्रभारी ललित सिन्हा ,युवा नेता अमृत राजपूत, अनिल सरसिहा, सेक्टर प्रभारी थानेश्वर यदु ,जय साहू,गोविंद निषाद सहित किसान बंधु उपस्थित रहे।