करन साहू दुर्ग 15 जून : दुर्ग शहर के माननीय विधायक श्री गजेंद्र यादव जी ने अपने 46 वे जन्मदिन के अवसर पर 46 पौधे रोपित कर सार्थक जन्म दिवस मनाने का संदेश लोगों को दिया।
माननीय विधायक जी ने संदेश दिया कि जब हम छोटे थे तब हम लोग बेना चलाकर हवा प्राप्त करते थे,उस समय की गर्मी के हिसाब से कार्य चल जाता था,परंतु आज गर्मी इतनी अधिक हो गई है कि ए.सी. ,कुलर सब फेल होते जा रहे हैं।इसलिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर, उसको सुरक्षित रखना हम सभी देशवासियों की नैतिक जिम्मेदारी है।
तत्पश्चात युवा शक्ति संगठन, बोरसी के अध्यक्ष प्रशान्त साहू ने संगठन की ओर से माननीय विधायक जी को जन्मदिन की बधाई प्रेषित करते हुये संगठन कि उपलब्धियों एवं कार्यो से अवगत कराते हुये बताया की, संगठन द्वारा स्वप्रेरणा से गोद लेकर बोरसी मुक्तिधाम, शासकीय आंगनबाड़ी, तालाब,कोठारी मैदान इत्यादि जगहों पर वृक्षारोपण,सरंक्षण व रक्तदान ,करियर गाइडेंस कार्यक्रम की विगत 9 वर्षो से निरंतर चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में मंच संचालन कर रहे शिक्षक खिलेंद्र साहू ने उपस्थित जनसमुदाय को बताया कि लोगो की उदासीनता के कारण ही आज,बेंगलुरु,चेन्नई की तरह घटता हुआ जल स्तर आज छत्तीसगढ़ के भी कई स्थानों में हो चुका है,इसके लिए सभी वर्ग के लोगो को वृक्षारोपण व उसके सरंक्षण के लिए आगे आने की बात कही।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन समाज सेवी पोषण साहू जी ने किया उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले नगर निगम दुर्ग ,वनमण्डल दुर्ग,उद्यानिकी विभाग रुवाबाँधा के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों एवं संगठन के कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में चाणक्य साहू,सुरेंद्र साहू,संतोष चंद्राकर भूतपूर्व सैनिक, कन्हैया,भूपेन्द्र,दुष्यंत,ओमप्रकाश,पीयूष,युवराज,चाणक्य,देवेन्द्र,प्रशांत,विजय साहू,मनीष पटेल,कुलेश्वर,बसन्त साहू,सुशील,विजेंद्र,गौरव,तरुण,प्रेमचंद साहू स्वच्छता अभियान टीम आक्सीजोन टीम भिलाई व वार्डवासी उपस्थित रहे।