तर्रा 30 नवंबर : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तर्रा में मितानिन सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर योगेश चंद्राकर के द्वारा मितानिनों को साड़ी और गिफ्ट देकर सम्मान किया गया।
श्री चंद्राकर ने मितानिन बहनों का सम्मान करते हुए कहा कि मितानिन बहने प्रत्येक घर जाकर लोगों की समस्याओं से अवगत होते हैं उन्हें बीमारियों के बारे में जानकारी देते हैं। महिलाओं से विशेष संपर्क कर उन्हें डिलीवरी जैसे कार्य के लिए सरकारी अस्पताल ले जाकर सरलता से डिलीवरी कराने में सफल होते हैं। उन्हें अस्पताल तक पहुंचा कर आर्थिक खर्चे से बचाता है और छत्तीसगढ़ सरकार के योजना का लाभ दिलाते हैं। जिससे प्राइवेट अस्पताल के चक्कर में नहीं पढ़ते। ये सब कार्य कराने में मितानिन बहनों का अहम भूमिका होती है।
इस अवसर पर उप सरपंच नवीन चंद्राकर पंच राजेंद्र चंद्राकर प्रदीप भट्ट आयुर्वेदिक अस्पताल के डॉक्टर गीतांजलि सहित सभी मितानिन बहाने उपस्थिति रही।