लोधी समाज ने विरांगना रानी अवंती बाई का बलिदान दिवस मनाया, प्रदेश के पदाधिकारियों ने ली शपथ

धमधा 21 मार्च। छत्तीसगढ़ प्रदेश लोधी समाज के द्वारा विरांगना रानी अवंती लोधी का शौर्य दिवस एवं प्रदेश के नए नियुक्त पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन धमधा ब्लॉक के ग्राम अछोली में किया गया। इस आयोजन में पूरे प्रदेश भर से लोधी समाज के स्वजाति बधु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। लोधी समाज के वरिष्ठ जनों ने सामाजिक एकता एवं संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपने मंतव्य भी मंच के माध्यम से दिए। प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल थे। अति विशिष्ट अतिथि संतोष पाण्डे जी (सांसद, राजनांदगांव) थे। अध्यक्षता घनश्याम वर्मा (प्रदेश अध्यक्ष, छ.ग. राज्य लोधी समाज) ने की। विशिष्ट अतिथि ईश्वर साहू (विधायक साजा) , कोमल जंघेल (पूर्व सांसदीय सचिव छ.ग. शासन) , भरत वर्मा (प्रदेश महामंत्री, भाजपा छ.ग.) , मनहरण लाल कौशिक (कार्यवाहक अध्यक्ष न.पा.प. कवर्धा) , जितेन्द्र वर्मा (जिला अध्यक्ष भाजपा, दुर्ग) , महेश वर्मा जी (जिला अध्यक्ष भाजपा, भिलाई) ,रोहित राजपूत (मण्डल अध्यक्ष धमधा) थे। द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल (पूर्व मुख्यमंत्री, छ.ग. शासन) थे। अध्यक्षता घनश्याम वर्मा जी (प्रदेश अध्यक्ष, छ.ग. राज्य लोधी समाज) ने की। विशिष्ट अतिथि श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा (विधायक खैरागढ़), गिरवर जंघेल (पूर्व विधायक खैरागढ़), जीवन लाल वर्मा जी (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्ग), राजेन्द्र साहू (लोकसभा प्रत्याशी दुर्ग), कमलेश्वर वर्मा जी (संरक्षक छ.ग. राज्य लोधी समाज) , चिरंज लाल चंदेल (संरक्षक छ.ग. राज्य लोधी समाज) , शिव कुमार वर्मा जी (ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष धमधा) थे। मंच पर घनश्याम कौशिक प्रदेश महामंत्री, जीवन कौशिक प्रदेश संगठन मंत्री, विष्णु लोधी प्रदेश कोषाध्यक्ष, विमल पटेल प्रदेश अंकेक्षक सहित जिला अध्यक्षगण बनऊ सिंह वर्मा (दुर्ग), मान. श्री जय प्रकाश कौशिक जी (कवर्धा) मान. श्री उत्तमचंद जंघेल (राजनांदगांव), जगदीश प्रसाद वर्मा जी (मुंगेली), जमुना प्रसाद वर्मा जी (बिलासपुर), गोवेन्द्र पटेल (बेमेतरा), अधीन जंघेल जी (रायपुर), ढालू राम वर्मा जी (अध्यक्ष धमधा र्सकिल।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने अपनी बात रखी। इसके अलावा नए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष कबीरधाम जय प्रकाश कौशिक ने किया। आभार व्यक्त दुर्ग जिला लोधी समाज अध्यक्ष बनूउ सिंह वर्मा ने किया। कार्यक्रम के शुरुआत में समाज के द्वारा भोजली शोभा यात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम में समाज के सभी जिला से लोग शामिलहुए। एवं महिला संगठन प्रदेश अध्यक्ष श्री दशमत उत्तमचंद जंघेल दिए गए उत्तरभ्म में श्री सुरेश सिगौर को युवा लोधी समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया जिसमें प्रदेश भर के सामाजिक स्वजाति बंधु भी हर्ष उल्लास के साथ शुभकामनाएं भेंट की आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भेंट की पाटन परिक्षेत्र को दिया जिसमें पाटन पर क्षेत्र के सामाजिक स्वजाति बंधु ने पूरे प्रदेश लोधी समाज एवं समस्त जिला को आभार व्यक्त किया जिसमें रवि सिंगौर और बसंत सिंगौर और जय वर्मा नरेंद्र जंघेल दीपक जंघेल के के सिंगौर दिनेंद्र चंदेल अक्षय वर्मा जैतराम वर्मा भीम बघेल लक्ष्मी जंघेल चैनदास जंघेल तुलेश सिगौर लोग शामिल हुए।

 फेसबुक से जुड़े 

जिसमे प्रमुख रूप से जंघेल,ऊधो सिंह,मेघ नाथ वर्मा नरेश कौशिक बसंत सिंगौर, संतोष कौशिक श्रवण कौशिक आजू कौशिक रैखलाल कौशिक रामरतन वर्मा विश्वनाथ वर्मा मैहिनद्भर वर्मा राहुल वर्मा बधाई एवं आभार व्यक्त किया अन्य सामाजिक स्वजाति बंधु उपस्थित रहेकामता सिंगौर, तुलेश सिंगौर, मोहन सिंगौर, लवकुश सिंगौर सहित अन्य मौजूद रहे।

 

स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चे कारगिल विजय दिवस पर फौजी ड्रेस पहन कर किया नमन

करन साहू, कुम्हारी 26 जुलाई : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल कुम्हारी में मनाया गया कारगिल विजय दिवस। प्राइमरी स्कूल के नन्हे मुन्ने...

अवैध प्लाटिंग के लिए खेतों में मुरूम डालकर पानी निकासी को किया जा रहा था बंद/ सीएमओ

अम्लेश्वर 26 जुलाई : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड ग्राम खुडमूडा में पानी निकासी की समस्या को लेकर कल...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है