अम्लेश्वर 30 मई : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगर पालिका अम्लेश्वर में 27 मई से 2 जून तक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा के श्री मुख से चलने वाली श्री हटकेश्वर नाथ श्री समर्पण शिव महापुराण कथा के आज 4 दिवस में आयोजक गण के प्रमुख।
जिला पंचायत सभापति मोनू साहू और उनके धर्मपत्नी श्रीमती संगीता साहू शिव पार्वती के रूप में नजर आए पंडाल में।वही उनके पुत्र वंश साहू गणेश भगवान के बाल रूप में नजर आए
जिसे देख कर शिव भक्तों ने खूब तारीफ किया आज 30 मई के शिव महापुराण कथा में अंतरराष्ट्रीय पंडित श्री प्रदीप मिश्रा के श्री मुख से लाखो शिव भक्तों ने कथा का रसपान किया। पंडित जी ने सभी शिव भक्तों को कहा खुद सुधर जाओ तो जग सुधर जायेगा। मौके पर आयोजक गण पवन खंडेलवाल, विशाल खंडेलवाल,वंदना खंडेलवाल, सागर खंडेलवाल सहित श्री मोनू साहू के पिता जी माता जी और पूरा साहू परिवार उपस्थित रहे।