पाटन 7 अप्रैल: छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज के लिए राज प्रधान का चुनाव संपन्न। आपको बता दे 85 गांव के मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ने राज प्रधान के लिए किया मतदान। लगभग सभी बूथ में 80 से 85 प्रतिशत हुआ मतदान। रूपेंद्र वर्मा और युगल किशोर का राज प्रधान पद हुआ मत पेटी में बंद तोड़ी देर में बूथ स्तर पर होगी गिनती चालू जीत का प्रमाण पत्र कुर्मी भवन में दी जाएगी।दोनो उम्मीदवार कर रहे है जीत का दावा।