करन साहू, पाटन 12 जुलाई : धमतरी जिला अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा अयोजित संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता का अयोजन हुआ। आपको बता दें कि पिछले 9 जुलाई से 11 जुलाई तक रायफल और खो खो प्रतियोगिता केन्द्रीय विद्यालय धमतरी में सम्पन्न हुआ। जिसमें ग्राम कौही, विकासखंड पाटन, जिला दुर्ग निवासी श्रेया देवांगन का ने 308/400 प्वाईंट लेकर रायफल शूटिंग में संभाग में द्वितीय स्थान बनाया है। अब वो नेशनल के लिए चयनित हो गई है जिसके लिए उसे अपनी प्रतिभा को दिखाने अन्य राज्य जाएगी। श्रेया देवांगन श्रवण देवांगन शिक्षक की सुपुत्री है।उनकी सफलता पर के वी प्राचार्य सहित शाला परिवार ने बधाई प्रेषित किया। साथ ही इनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इनके पालक समुदाय और गांव के मुखिया और सामाजिक कार्यकर्ता ने इन्हे आशीर्वाद दिया।
कु. श्रेया देवांगन के इस सफलता का पता चलते ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू,जनपद सभापति रमन टिकरिहा ग्राम पंचायत सरपंच मनोरमा टिकरिहा ने बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।