अम्लेश्वर 06 अगस्त : पाटन विकास खंड अंतर्गत परसदा संकुल में मेगा PTM पालक शिक्षण समिती की बैठक 06 अगस्त को आयोजित किया गया। जिसमे विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा वक्ताओं के द्वारा किया गया। जैसे मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चों ने आज क्या सीखा, बस्ता रहित, न्योता भोज, बच्चा बोलेगा बेझिझक,बच्चो की अकादमिक प्रगति, पुस्तक की उपलब्धता, प्रतियोगी परीक्षाओं, छात्रवृत्ति की जानकारी , डिजिटल शिक्षा, स्वस्थ परीक्षण व पोषण, जाति,आय,निवास प्रमाण का दिया गया जानकारी।
आपको बता दे कि मेगा पालक के बैठक में ग्राम परसदा के प्राथमिक शाला में 1984 की पहले का रिकार्ड नहीं मिलने का मामला सामने आया है। इस लिए स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का आय,जाति , निवासी प्रमाण पत्र बनवाने में दिक्कतों का समाना करना पढ़ रह है। वही यदि मिसल रिकार्ड के लिए यदि वो जिला प्रशासन के कार्यालय जाते है तो उन्हे पांच हजार से ज्यादा खर्चा उठाना पढ़ता है। इस लिए गरीब मजदूर व्यक्ति अपने बच्चों का रिकॉर्ड स्कूल में जमा नहीं कर पाते और शासन के योजना का लाभ नहीं ले पाते। ऐसा जानकारी मेगा PTM में दिया गया। वही पालक समिती बैठक के निरीक्षण करने आए अधिकारी को भी उक्त विषय में जानकारी दिया गया।उक्त बैठक में सिर्फ़ परसदा के स्थानीय पालक ही उपस्थित हो सके मगरघटा के लोग पुल निर्माण कार्य नही होने के कारण नाले में बाड़ के स्थिति को देखते हुए नहीं पहुंच पाए। वही शिक्षक नही होने के कारण प्राथमिक शाला परसदा से PTM मीटिंग में प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए। मौके पर अंशु चत्रुवेदी निरीक्षण अधिकारी वार्ड पार्षद सती यादव युजेंद्र साहू सहित हाई स्कूल प्राचार्य प्रधान पाठक मिडिल स्कूल परसदा, प्रधान पाठक मगरघटा और पालक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मोहित शर्मा ने किया।