रानीतराई 13 मार्च : पाटन विकासखंड के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के रानीतराई सोसाइटी में इस वर्ष खरीदे गए राशि के अंतर की राशि का वितरण आज किया गया, जिसमें किसानों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया 2109 किसानों की सोसाइटी में 9,60,75,190 राशि का प्रमाण पत्र किसानों को दिया गया । कार्यक्रम में प्रमुख जनपद सदस्य व पूर्व समिति अध्यक्ष रमन सिंह टिकरीहा, ग्राम सरपंच रानीतराई सरपंच निर्मल जैन ,पूर्व समिति अध्यक्ष धनराज साहू ,पूर्व सदस्य सत्यनारायण टिकरिहा ,तुला राम साहू, धनंजय वर्मा, डा हिमांचल साहू ,धनीराम ठाकुर, मनी सोनकर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंधक उमा साहू जी, सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक सुभाष वर्मा, देव यादव ,सालिक वर्मा, पुरुषोत्तम धनकर, सहित एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।