अम्लेश्वर मोतीपुर : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले उत्तर पाटन के विभिन्न ग्रामों में इन दिनों धड़ल्ले से अवैध रूप से मिट्टी एवं मुरूम की खुदाई की जा रही है। जिसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को नहीं रहती। वहीं ग्राम पंचायत के सरपंचों को भी इसकी भनक नहीं लगती इन बिल्डिंग मेटेरियल व ट्रेडर्स वाले ऊंचे दामों में बिल्डरों को एवं अवैध कालोनियों व ईंट भट्ठा में इस मिट्टी को खापाया जाता है। वही भोले भाले किसानों को झांसे में लेकर के उनके खेत का खुदाई तीन से चार फीट तक करते हैं और खेत बनाने के नाम पर उनको लालच देकर खुदाई करते है और उस जगह/खेत को समतल भी नहीं करते कुछ किसान इस तरह से बहुत परेशानी में भी रहते हैं। इन अवैध कारोबारियों द्वारा सैकड़ो ट्रिप मिट्टी व मुरूम ऊंचे दाम में बेचकर ट्रेडर्स वाले मटेरियल सप्लायर वाले लोग कमा रहे हैं पैसा वही शासन को लाखो रुपए का रायलटी का लगा रहे है चुना। वही इस संबंध में पटवारी से भी जानकारी लेने पर पटवारी भी कुछ बता नही पा रहे हैं क्योंकि उनको भी इस बात की जानकारी शायद नहीं रहती।
वही मजेदार बात यह है की खुदाई करने वाले वाहनों में एवं ढुलाई करने वाले वाहनों में भी नंबर प्लेट का आता पता नहीं रहता जीस पर आरटीओ का भी कोई ध्यान नहीं है जिसके कारण बेखौफ होकर अवैध कारोबारियों का धड़ल्ले से सुबह से रात तक अवैध खुदाई एवं ढुलाई चलता रहता है।