अम्लेश्वर : पाटन ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मोतीपुर के मुरम खदान में हो रही है रात में मुरूम की अवैध खनन। आपको बता दें लगातार खनिज विभाग के द्वारा अवैध मुरूम खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। लेकिन मुरूम माफिया भी चालाक निकले रात में कर रहे हैं मुरूम की अवैध खनन और बेच रहे है लोगो को अधिक दाम में जिसकी खबर प्रशासनिक अधिकारियों को भी नहीं लग रही है।
राजधानी से लगे होने के कारण उत्तर पाटन के कई ग्रामों में होती है मुरूम एवं मिट्टी की अवैध रूप से खनन। ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में मुरम की अवैध खनन की जा रही है और शासन को लाखों का चुना मुरूम माफिया के द्वारा लगाया जा रहा है। रात में खनन होने के कारण किसी को भी कार्यवाही का डर नहीं है।
चाहे निजी भूमि हो या फिर सरकारी जमीन हो कर रहे हैं धड़ल्ले से अवैध रूप से मुरूम एवं मिट्टी की खुदाई। वही भोले भाले किसानों को माफिया अपने झांसे में लेकर के खेत की मुरूम निकाल लेते हैं और मिट्टी डालने के नाम पर खाना पूर्ति कर मलहम लगाने का कार्य करते हैं बाद में किसानों को भी बहुत परेशानी होती है।