अम्लेश्वर: पाटन ब्लॉक अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायत के विभिन्न गांव जैसे मोतीपुर, झीट, कापसी,पाहंदा (अ), जामगांव (एम)में रात को होती है अवैध रूप से मुरूम का खनन और ये सब गांव उत्तर पाटन क्षेत्र में आता है। जिसकी जानकारी खनिज विभाग के अधिकारी को नहीं है क्योंकि रात में प्रशासनिक अधिकारियों का ड्यूटी नही रहता । इस लिए मौके के फायदा उठाकर जैसे ही शाम को 6 बजते है मुरूम माफिया खनन कर अवैध परिवहन करते है।अब इस अवैध मुरूम खनन पर रोक कैसे लगेगा यदि इस पर अंकुश नहीं लगती है तो शासन को लाखो का चूना तो लगेगा ही। और समतल भूमि को खोदकर मुरूम माफिया खराब भी करेंगे। जिससे सरकारी निर्माण कार्यों पर दिक्कत होगी। वैसे पटवारी हल्का को जानकारी तो रहता है की कहा पर खुदाई हो रहा है मुरूम की और कहा पर अवैध कब्जा हो रहा है। लेकिन रात में वह भी क्या कर सकते हैं।