रानीतराई 13 सितंबर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 2024 के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीतराई, विकासखंड- पाटन जिला- दुर्ग को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष राकेश सिंह ठाकुर ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र में 300 परीक्षार्थियों शामिल होंगे। परीक्षा दिनांक 15 सितंबर 2024 दिन रविवार को दोपहर 12:00 बजे से 2:15 बजे तक होगी । परीक्षा सफल संचालन हेतु पूरी तैयारी कर ली गई है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में डेढ़ घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र में उपस्थिति हेतु कहा गया है।