रानीतराई 08 मार्च : जनपद पंचायत पाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कौही के उप सरपंच बने हेमू सोनकर।
आपको बता दें हेमू सोनकर लगातार ग्राम पंचायत के पंच बनते आ रहा है लगभग 25 वर्षों से पंचायत की सेवा करते आ रहे हैं। कभी उनके पत्नी बनती है तो कभी खुद हेमू सोनकर बनते हैं पंच और आज उपसरपंच के पद पर निर्वाचित हुए हैं।
इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य रमन टिकरिहा नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती लीना साहू, पूर्व सरपंच मनोरमा रमन टिकरिहा सहित सभी पंचों ने हेमू सोनकर को उपसरपंच बनने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।