मोतीपुर 22 दिसंबर : पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम अमलीडीह मे टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका आज फाइनल मैच हुआ । फ़ाइनल मैच मे आमने सामने भाठागांव vs हथखोज के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमे हथखोज की टीम विजेता और भाठागांव की टीम उपविजेता रहा।मैन ऑफ़ द सीरीज हथखोज के आनंद के नाम रहा।
कार्यक्रम मे प्रमुख अतिथि के रूप मे युवा मोर्चा महामंत्री रवि सिंगौर,प्रणव शर्मा समाज सेवी रहे।
रवि सिंगौर ने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। श्री सिंगौर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता से गांव के बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है। खेल के माध्यम से छुपे हुए प्रतिभा निखर का सामने आता है।
कार्यक्रम मे पूर्व सरपंच कामदेव कौशले, प्रदीप सिंगौर, खेमचंद जोशी, तुलेश सिंगौर,भीमा कुर्रे, निखिल, कामता सिंगौर,सहित अन्य ग्रामवासी जन मौजूद रहे।