करन साहू, सेलुद 27 जुलाई : तहसील साहू संघ पाटन के युवा संयोजक एवं ग्राम पंचायत पतोरा के सरपंच प्रतिनिधि गोपेश कुमार साहू ने अपने जन्मदिन के मौके पर सेलुद के धान खरीदी केंद्र पर पौधा रोपण किया और अपने मित्रो के साथ मिलाकर जन्मदिन की खुशियां मनाई। तत्पश्चात श्री साहू ने अपने जन्मदिन को और यादगार बनाने दूसरो को जीवन दान देने के लिए रक्त दान महादान जैसे कार्य करके लोगो संदेश दिया। श्री साहू ने अभी तक 41 वां बार रक्तदान कर चुके है जो अपने आप में स्मरणीय, सराहनी कार्य है। श्री साहू ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि और लोग भी अपने जन्मदिन पर रक्त दान करें और जिससे लोगो की जीवन बचाया जा सके और एक पेड़ लगा कर पर्यावरण संरक्षण की संकल्प ले और फिजूल खर्च से भी बचा जा सके सादगी पूर्ण जन्मदिन मनाने का भी अपना अलग ही अंदाज होता है।