करन साहू, पाटन 28 जुलाई : पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक भूपेश बघेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे श्री बघेल अपने निर्धारित समय अनुसार 11:00 बजे भिलाई तीन से प्रस्थान कर 11:40 बजे पर पाटन पहुंचेंगे। जहां छत्तीसगढ़ क्षत्रिय मनवा कुर्मी समाज पाटन राज द्वारा आयोजित डॉक्टर खूबचंद बघेल जयंती के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री बघेल पाटन के कुर्मी भवन में आयोजित कार्यक्रम में 2:00 बजे तक रहेंगे।तत्पश्चात श्री बघेल 2:00 बजे पाटन से प्रस्थान कर 2:20 बजे पर तर्रा जामगांव (एम)में पहुंचेंगे।